बागपत, जुलाई 29 -- नशीले पदार्थों के बढ़ते दायरे को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। अब डीएम ने रोकथाम को छापेमारी के अलावा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। डीएम अस्मिता लाल का कहना है कि कार्य योजना बनाकर नशीले पदार्थों की रोकथाम को कार्य करें। समय-समय पर सीएमओ के स्तर से टीम बनाकर चेकिंग भी कराए जाने के निर्देश दिए गए। नारकोटिक्स दवाईयों के दुरूपयोग की रोकने के लिए सभी अस्पतालों पर निरन्तर निगरानी रखी जाए। किसी प्रकार की ऐसी दवाईयां जो अनुमन्य नहीं है, के दुरूपयोग न होने दिया जाय। ऐसी दवाईयों अथवा मादक द्रव्यों की सूचना मिलने पर संबंधित को सूचित किया जाए। बाजार में शेड्यूल एच व एच1 की दवाई बिना चिकित्सक के डिस्क्रिप्शन के बिक रही है। नशीली दवाइयों की जनपद में बिक्री हो रही है, ऐसे दवाई विक्रेताओं को चिन्हित करने के भी आदेश जारी हुए हैं जो इन द...