भागलपुर, नवम्बर 26 -- नशीले पदार्थ की तस्करी पर रोक को लेकर पुलिस सख्ती करेगी। इसको लेकर अभियान भी चलाया जाएगा। एसपी सिटी शुभांक मिश्रा ने मंगलवार को जोगसर थाना के निरीक्षण के दौरान नशीले पदार्थ की तस्करी पर रोक को लेकर निर्देश दिया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने में संधारित पंजियों का अवलोकन किया है। इसके साथ ही एसपी ने अपराधियों की गिरफ्तारी और कांडों के निष्पादन को लेकर भी निर्देश दिया। एसपी सिटी ने नशीले पदार्थ की तस्करी पर रोक लगाने को लेकर पुलिस की टीम को अपने सूचना तंत्र को भी मजबूत करने को कहा है। यह भी निर्देश दिया कि छापेमारी के लिए जाने से पहले टीम की तैयारी पूरी कर लें। परेशान पब्लिक खुद आ रही सामने नशीले पदार्थ की तस्करी का समाज पर होने वाले नकारात्मक असर को देखते हुए आम लोग अब गोलबंद होते दिख रहे हैं। जोगसर थाना क्षेत्र...