नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- नई दिल्ली, (वि. सं.)। अमेरिकी दूतावास ने नशीले पदार्थ फेंटेनाइल प्रीकर्सर की तस्करी में संलिप्तता के आधार पर कुछ कॉरपोरेट अधिकारियों और उनके परिवार के लोगों के वीजा रद्द कर दिए हैं। उन्हें नया वीजा देने से भी इनकार कर दिया है। अमेरिकी दूतावास ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि ये कार्रवाई आव्रजन एवं राष्ट्रीयता अधिनियम के तहत की गई है। इस निर्णय के बाद उक्त व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्य संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा के लिए अयोग्य हो सकते हैं। दूतावास उन कंपनियों से जुड़े अधिकारियों को भी कड़ी जांच के लिए चिह्नित कर रहा है, जिनके बारे में जानकारी है कि उन्होंने फेंटेनाइल प्रीकर्सर की तस्करी की है। बयान में कहा गया है कि दूतावास अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है।

हिंदी ...