देवरिया, जनवरी 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित कक्ष में डीएम दिव्या मित्तल ने एनसीओआरडी को लेकर चल रहे अभियानों की बुधवार की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनपद में मादक और नशीले पदार्थों के प्रयोग पर नियंत्रण पर जोर देने की जरूरत है। इस पर तभी लगाम लग सकता है, जब हम लोगों को इससे होने वाले नुकसान को लेकर जागरूक करें। इसलिए इसको लेकर अभियान चलाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी व विक्री पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर पुलिस व आबकारी विभाग संयुक्त रूप से अभियान चलाए। झुग्गी-झोपड़ी और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाएं और लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में सचेत करें। डीएम ने नशे के खिलाफ जनजागरूकता फैलाने के लिए विद्यालयों और कॉलेजों में विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक म...