सिमडेगा, फरवरी 25 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को नारकोटिक्स कॉर्डिनेशन समिति की बैठक हुई। बैठक में नशे के कारोबार को रोकने की रणनीति बनाई गई। बैठक में डीसी ने मादक व नशीले पदार्थों के प्रयोग पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। साथ ही मादक पदार्थ से होने वाली हानि को लेकर लोगों को जागरूक करने को कहा। उन्होंने नशे के विरुद्ध विद्यालय और कॉलेजो में विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। साथ ही अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने समाज कल्याण पदाधिकारी को शहरी क्षेत्र एवं प्रखंड मुख्यालय में नशा मुक्ति अभियान चलाते हुए नुक्कड़ नाटक, कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने ड्रग्स, गांजा सहित आदि नशीली दवाइयां पर ...