बेगुसराय, नवम्बर 25 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। संयुक्त आयुक्त मद्य निषेध बिहार पटना के निर्देश के आलोक में बेगूसराय जिले में 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं समाज में नशा उन्मूलन के प्रति जन-जागृति बढ़ाना तथा नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों से अवगत कराना है। डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि जिला स्तर पर कारगिल विजय भवन में नशामुक्ति दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें अधिकारी, प्रबुद्ध जन, जीविका दीदियां तथा बड़ी संख्या में आम नागरिक भाग लेंगे एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सीधे जुड़ सकेंगे। इसके साथ ही जिले के सभी मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों विद्यालयों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। डीईओ मनोज कुमार ने बताया कि सभी विद्यालयों में प्रभात फेरी आयोजित की जाएगी। इसमें छात्र-छात्राएं पोस्...