चाईबासा, जनवरी 13 -- चाईबासा। जायंट्स ग्रुप ऑफ़ चाईबासा सहेली द्वारा एकल ग्रामोथान फाउंडेशन, सीकेपी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के सहयोग से एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर एकल फाउंडेशन के बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर का उपयोग नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया गया, जिसमें स्वास्थ्य, समाज तथा युवाओं के उज्ज्वल भविष्य पर पड़ने वाले उनके घातक प्रभावों को विशेष रूप से उजागर किया गया। इस परियोजना को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष रश्मि, दीपा लोधा, अध्यक्षा मंजरी पसारी का विशेष योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...