सराईकेला, सितम्बर 15 -- सरायकेला: सरायकेला-खरसावां के पुलिस अधीक्षक ने हाल ही में अपने कार्यालय सभागार में एक मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। इस बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, अंचल निरीक्षक और शाखा प्रभारी मौजूद रहे। गोष्ठी में आगामी त्योहारों के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जिले में अपराध नियंत्रण के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए। अगस्त माह के अपराधों की समीक्षा और दुर्गा पूजा की तैयारी बैठक में अगस्त माह में दर्ज हुए अपराधों की विस्तृत समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक ने लंबित मामलों को जल्द से जल्द सुलझाने का निर्देश दिया और उन अनुसंधानकर्ताओं को 'सुसेवांक' से पुरस्कृत किया जिन्होंने पिछले महीने में तीन या उससे अधिक मामलों का सफलतापूर्वक निपटारा किया था।आगामी दुर्गा पूजा और दशहरा जैसे पर्व-त्योहा...