देवघर, जून 2 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिले में नशे के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार देर शाम से लेकर मध्य रात तक नगर थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर नंदन पहाड़, सिंघवा, चंदाजोरी, बैधनाथपुर, टावर चौक, शिवराम झा चौक इलाके में एक साथ छापेमारी की। लेकिन छापेमारी अभियान में पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी । स्थानीय लोगों से भी की गई पूछताछ: छापेमारी के दौरान पुलिस ने स्थानीय निवासियों से भी पूछताछ की और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी ली। कुछ जगहों पर युवाओं की मौजूदगी को लेकर संदेह जताया गया, लेकिन पुलिस को कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला। बावजूद इसके पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में किसी ने नशीले पदार्थों के कारोबार में लिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रिखिया थाना...