उत्तरकाशी, नवम्बर 18 -- नशामुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार को जिला प्रेक्षागृह में व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने उपस्थित लोगों को नशीले पदार्थों के उपयोग के विरुद्ध शपथ दिलाई। इसके साथ ही गुरुनानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर में आयोजित नशामुक्त भारत अभियान के राष्ट्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा गया। कलकट्रेट प्रेक्षागृह में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिपं अध्यक्ष रमेश चौहान,विधायक सुरेश चौहान एवं डीएम प्रशान्त आर्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर सभी ने नशे के खिलाफ हस्ताक्षर किए और नशा-मुक्त भारत अभियान का संदेश दिया। वहीं नशा मुक्ति विषय पर छात्र-छात्राओं ने भाषण,नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से नशा उ...