बुलंदशहर, अक्टूबर 27 -- नगर कोतवाली पुलिस ने नशीले पदार्थों की बिक्री करने वाली एक महिला समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नगर क्षेत्र में पुलिस टीमें बनाकर अभियान चलाया गया था। सभी आरोपियों का पूछताछ कर चालान कर दिया गया है। नगर कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत मोहल्ला सरायधारी निवासी रिहान पुत्र जहीर को गिरफ्तार कर उसके पास से 330 नशीली गोलियां बरामद की गईं। मोहल्ला शास्त्री पार्क देवीपुरा प्रथम निवासी आरोपी कार्तिक पुत्र बनवारी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 300 नशीली गोलियां बरामद की गईं। इसी क्षेत्र में रहने वाले आरोपी उमेद उर्फ उमेश पुत्र पूरनचंद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 210 नशीली गोलियां बरामद की गईं। मोहल्ला अंसारियान निवासी अहसान पुत्र ...