गोपालगंज, जून 26 -- गोपालगंज, विधि संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोपालगंज के तत्वावधान में गुरुवार को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर व्यवहार न्यायालय परिसर में जागरूकता सह शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुरविंदर सिंह मल्होत्रा ने की। इसमें व्यवहार न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारीगण, जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष एवं सचिव सहित विद्वान अधिवक्तागण, व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी, पारा विधिक स्वयंसेवक शामिल हुए। इसमें प्रधान जिला जज ने प्रतिभागियों को नशीली दवाओं एवं नशीले पदार्थों जैसे गांजा, भांग, अफीम, तम्बाकू, अल्कोहल, धूम्रपान व अन्य किसी भी प्रकार के नशीले उत्पादों का सेवन नहीं करने और न ही इसके विपणन कार्यों में सहयोग क...