वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 6 -- कोडिनयुक्त कफ सिरप की खरीद-बिक्री के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि यूपी के आजमगढ़ में जेठारी निवासी बिपेंद्र सिंह ने थोक दवाओं की बिक्री का लाइसेंस लेने के बाद सिर्फ कोडिनयुक्त कफ सिरप की ही खरीद-बिक्री की। उसने फर्म के नाम पर बनगांव मार्टीनगंज में मनोज पांडेय का मकान किराये पर लिया और सिर्फ एएस फार्मा का बोर्ड लगाकर छोड़ दिया। उधर, पुलिस के साथ ही एसटीएफ ने इस मामले में नरवे निवासी विकास सिंह की तलाश में क्षेत्र में डेरा डाल दिया है। वह घर छोड़कर भूमिगत हो गया है। बिपेंद्र की भी तलाश की जा रही है। गुरुवार की रात दीदारगंज पुलिस जेठारी गांव में बिपेंद्र के घर पहुंची तो ताला बंद था। परिवार के लोग घर छोड़कर फरार हैं। आजमगढ़ से बिपेंद्र ने सिर्फ दो फर्मों से सिरप की खरीद की थी। विपेंद...