रुडकी, नवम्बर 24 -- रविवार देर शाम लक्सर कस्बा चौकी प्रभारी विपिन कुमार और सिपाही रियाज अली, किशोर नेगी गोवर्धनपुर रोड पर गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान नशीले कैप्सूल के साथ एक मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को गश्त के दौरान भुरनी तिराहे पर खुले एक मेडिकल स्टोर पर कुछ संदिग्ध गतिविधि दिखाई दी पुलिस टीम मेडिकल स्टोर पर पहुंची, तो स्टोर संचालक की हाथ में एक पॉलिथीन थी। पॉलिथीन में कैप्सूलिन के कई पत्ते मौजूद थे। पूछने पर वह इस दवा के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर पुलिस ने ड्रग डिटेक्शन कित मंगाई और कैप्सूलों की जांच की। एसएसआई लोकपाल सिंह परमार ने बताया कि कैप्सूल नारकोटिक की प्रतिबंधित दवाइयां हैं। इस पर पुलिस मेडिकल स्टोर संचालक अमित कुमार पुत्र संजय विश्वास निवासी वार्ड 11 केशव नगर लक्सर को गिरफ्तार कर कोतवाली...