जौनपुर, नवम्बर 27 -- जौनपुर। लखनऊ में प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप मामले में एसटीएफ ने अमित सिंह टाटा को गिरफ्तार किया ।अमित शुभम जायसवाल के साथ मिलकर झारखंड में मेडिसिन फर्म के जरिए सप्लाई करता था। अमित सिंह ने बांग्लादेश और नेपाल तक कोडीन कफ सिरप की सप्लाई की थी। वाराणसी की कोतवाली में पहले से मुकदमा दर्ज है, और अमित सिंह के पिता अशोक सिंह और फर्म पर भी एफआईआर दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...