हरिद्वार, मई 8 -- नशे के इंजेक्शन के साथ पकड़े गए आरोपी युवक की जमानत अर्जी विशेष जज एनडीपीएस एक्ट /अपर सत्र अनिरुद्ध न्यायाधीश भट्ट ने रद्द कर दी है । शासकीय अधिवक्ता कुशल पाल सिंह चौहान ने बताया कि 10 जनवरी 2025 को ज्वालापुर क्षेत्र की रेल चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन नेगी अपने सहकर्मियों के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। जब वह गश्त कर लालपुल से होकर नहर पटरी की तरफ चले तो पुल के पास बनी गुमटी पर एक व्यक्ति बैठा मिला था। वह व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा था। पुलिस टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...