गाज़ियाबाद, जनवरी 5 -- गाजियाबाद, संवाददाता। नशीले इंजेक्शन मिलने की घटना के मामले में एमएमजी अस्पताल प्रबंधन ने नगर निगम को पत्र लिखा है। प्रशासन ने नगर निगम को पत्र में सुलभ शौचालय के संचालक पर कार्रवाई की मांग की है। एमएमजी अस्पताल के गेट-नंबर-दो के पास बने शौचालय के पास नशे के इंजेक्शन की खाली वायल बरामद हुई थीं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि बाहर से नशेड़ी शौचालय में आकर इंजेक्शन की डोज लगाते हैं और खाली वायल और शौचालय के बाहर फेंक देते हैं। अस्पताल के सीएमएस डा. राकेश कुमार का कहना है कि शौचालय नगर निगम के आधीन संचालित है। उन्होंने पत्र में कहा कि नशेड़ियों के कृत्य के लिए शौचालय संचालक को जिम्मेदार है और नगरायुक्त से ऐसी घटनाओं पर रोक के लिए संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी ...