फरीदाबाद, दिसम्बर 24 -- पलवल। एंटी नारकोटिक्स सैल ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 320 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं। टीम ने चमेली वन रोड क्षेत्र से दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। एंटी नारकोटिक्स सैल प्रभारी निरीक्षक विश्व गौरव ने बताया कि 22 दिसंबर को टीम भुलवाना के पास मौजूद थी। इसी दौरान सूचना मिली कि भिडूकी का रहने वाला कृष्ण कुमार नशीले इंजेक्शन बेचने का काम करता है और एक बाहरी युवक के साथ चमेली वन रोड पर सौदा कर रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर दबिश दी और दोनों युवकों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संजय निवासी असतौली, जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश) और कृष्ण कुमार निवासी भिडूकी, हाल निवासी भुलवाना के रूप में हुई है। राजपत्रित अधिकारी डीईटीओ नीरज कुमार की मौज...