रुडकी, सितम्बर 13 -- पुलिस ने नशे के इंजेक्शन का कारोबार करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नशीले इंजेक्शन और सीरिंज बरामद की हैं। पकड़े गए आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। शुक्रवार देर शाम मंगलौर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी मानव जीवन के साथ खिलवाड़ करते हुए नशीले इंजेक्शनों का अवैध व्यापार कर रहा था। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 16 नशीले इंजेक्शन और 19 सीरिंज बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम आमिर निवासी मोहल्ला किला मंगलौर बताया है। जांच में सामने आया कि आमिर का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ...