झांसी, नवम्बर 25 -- नशीली समोसा खिलाकर महिला से किया दुष्कर्म दो आरोपी ननद-भाभी को वारदात के बाद धमकाकर हुए फरार पुलिस ने नामजद पर रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच झांसी, संवाददाता उल्दन थाना क्षेत्र में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक मिठाई विक्रेता ने अपने साथी के साथ मिलकर नशीली दवा मिला समोसा खिलाकर महिला से दुष्कर्म की घटना के बाद अंजाम दे डाला। विरोध करने ननद व भाभी को धमकी देकर भाग गए। वहीं पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उल्दन थाना क्षेत्र निवासी एक महिला की करीब 15 साल पहले शादी हुई थी। बीती 9 नवंबर को वह कहीं जा रही थी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि एक मिठाई ने उसकी ननद को नशीली दवा मिला समोसा देकर भाभी को खिलाने को कहा। ननद इन सबसे अंजान थी। रास्ते में मिलने पर उसने समोसा। जैसे ही महिला ने उसे खाते ही वह बेसुध...