गोंडा, मई 31 -- गोण्डा। शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कालेज में आयोजित कैम्प में बहुआयामी व्यक्तित्व के विकास में विभिन्न विषयों पर जानकारी दी जा रही है। तम्बाकू निषेध दिवस पर समर कैम्प में छात्रों को तंबाकू उत्पादों का उपयोग ना करने की शपथ दिलाई गई। कैंप के प्रभारी रमेश विमल ने कहा कि नशा जीवन का विनाश करता है।एकबार नशे की लत पड़ने पर नशा करना नहीं छूटता है। नशा युक्त व्यक्ति का परिवार आर्थिक संकट में पड़ जाता है व्यक्ति की असामयिक मौत हो जाती है। मुंह का कैंसर तम्बाकू सेवन के कारण ही होता है इसलिए हमें तम्बाकू सेवन एवं तम्बाकू निर्मित किसी भी पदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए।मद्यपान एवं धूम्रपान के प्रति भी घर, परिवार और समाज के लोगों को सावधान करना चाहिए। समर कैम्प में सैकड़ों छात्रों को रमेश विमल ने शपथ दिलाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...