रामपुर, मई 22 -- स्कूल-कॉलेज गेट से दो सौ मीटर दायरे में नशीली वस्तुएं बेच रहे 21 दुकानदारों का पुलिस ने चालान कर दिया। बुधवार को एएचटीयू पुलिस और जिला चिकित्सालय की संयुक्त टीम ने विश्व तंबाकू निषेध पखवाड़े पर कोटपा अधिनियम के तहत चेकिंग अभियान चलाया। थाना सिविल लाइंस, पटवाई और शाहबाद क्षेत्र में डा. संतोष कुमार, जिला सलाहकार डा. शहजाद हसन खान एवं थाना एएचटीयू की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। इस अभियान के दृष्टिगत स्कूलों के आसपास तंबाकू बेचने वाले विक्रेताओं पर और सुसंगत धाराओं का उल्लंघन करने वाले व तम्बाकू आदि का प्रचार प्रसार करने वाली 21 दुकानों पर जुर्माना लगाया गया। 6900 रुपये की धनराशि वसूल की गई। जुर्माना अभियान में थाना एएचटीयू के उप निरीक्षक मनोज कुमार हेड कांस्टेबल नसीम अहमद एवं अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...