पूर्णिया, जून 22 -- बायसी, एक संवाददाता।दालकोला चेक पोस्ट होकर आए दिन नशे के सौदागरों बड़ी खेप पार कर लेते हैं लेकिन चेक पोस्ट पर तैनान अधिकारी को भनक तक नहीं लग पाती है। यह बात शुक्रवार को करीब एक करोड़ कोविड युक्त कफ सिरफ के साथ पकड़े गए ट्रक चालक मो. अमन ने खुद कबूल किया है कि एक बार पूर्व भी वह एक ट्रक कोविड युक्त कफ सिरफ की खेप पहुंचाकर गया है। यही नहीं बायसी थाना क्षेत्र के बाजारों में भी लगातार कई बार प्रतिबंधित कफ सिरप पकड़ा लेकिन मुख्य संघ सरगना तक पुलिस नहीं पहुंच पाई। 8 दिसंबर 2024 को 100 लीटर कोविड युक्त कफ सिरप दालकोला चेकपोस्ट पर कार्य के साथ जब्त किया गया था जबकि एक व्यक्ति गिरफ्तार हुई। 11 दिसंबर 2024 को आसजा मवैया में एक मेडिकल दुकान से 200 लीटर जब्त किया गया था। बाजार स्थित जूते दुकान से 5 जून 2023 को 291 लीटर प्रतिबंधित कफ...