बगहा, नवम्बर 2 -- शनिचरी,एक संवाददाता। योगापट्टी में ई रिक्शा चालक को अज्ञात लोगों ने नशीली पदार्थ पिलाकर लूटी गई । ई रिक्शा को पुलिस ने रविवार की सुबह बरामद कर लिया है। मामले में अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। घटना शनिवार की देर शाम की बताई जा रही है। ई रिक्शा चालक की पहचान सिरिसिया थाना क्षेत्र के भरपटिया गांव निवासी महंत राम का पुत्र दीपू कुमार के रूप में हुई है। दीपू बेतिया के छावनी चौक से भाड़े पर ई रिक्शा चलाने का कार्य करता है । ई रिक्शा चालक दीपू कुमार की स्थिति सामान्य होने के बाद उसने बताया कि वह छावनी चौक के पास ई रिक्शा लेकर खड़ा था उसी दौरान चार युवक आए और योगापट्टी जाने के लिए ई रिक्शा भाड़ा कर लिया और बैठ गये । जैसे ही वह योगापट्टी थाना से आगे ननकार व चतरवादार गांव के मोड़ के पास पहुंचा तो ई रिक्शा पर बैठा एक युवक ने उसे...