बेगुसराय, दिसम्बर 1 -- बरौनी। बरौनी शहरी व ग्रामीण इलाकों में इन दिनों सभी चौक-चौराहों पर गांजा व अन्य नशीली पदार्थों की बिक्री खुलेआम देखी जा रही है। इसके अलावा सिगरेट में भी नशीली सुलेशन की बिक्री की जा रही है। इसकी लत युवाओं में काफी हद तक लग गया है। सुबह से युवाओं की टोली नशे में ही लिप्त रहते हैं। बावजूद प्रशासन इस ओर पूर्णतः उदासीन हैं। स्थानीय लोगों ने स्थानीय प्रशासन से इस ओर अविलंब कार्रवाई कर अंकुश लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...