दरभंगा, जून 27 -- लहेरियासराय। नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से एडीआर भवन में गुरुवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी ने न्यायिक पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं, पैनल अधिवक्ताओं, न्यायिक कर्मियों एवं पारा विधिक स्वयंसेवकों को नशीली दवाओं एवं मादक पदार्थों का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि नशीली दवाओं या मादक पदार्थों के सेवन से केवल व्यक्ति विशेष ही नहीं बल्कि उसके परिवार और समाज के साथ साथ देश को भी नुकसान होता है। इसकी रोकथाम के लिए जागरूकता ही सशक्त माध्यम है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी ने कहा कि नशे के विरुद्ध अभियान चलाने के लिए नालसा डान स्कीम को लागू किय...