गोरखपुर, नवम्बर 16 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता नशीली दवा का कारोबार करने वाले व्यापारियों को संगठन के लोग संरक्षण नहीं देंगे। संगठन ऐसे दवा व्यापारियों से किनारा करेगा। रविवार को केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने देश व प्रदेश में खांसी में प्रयोग होने वाले कोडीन सिरप और अन्य मादक दवाओं के अवैध व्यापार से जुड़ी घटनाओं की घोर निंदा की। कहा कि कोडीन मिश्रित कफ सिरप और नार्कोटिक्स के अंतर्गत आने वाली दवाओं की सेल परचेज पर सरकार की पैनी नजर है। इसका व्यापार करने वाले व्यापारी कागजातों को दुरुस्त रखें। बैठक में अध्यक्ष दिलीप सिंह, महामंत्री नीरज पाठक, कोषाध्यक्ष मनोज सिंह, एसके सूरी, अकरम लारी, अशोक सिंह, छोटेलाल गुप्ता, इरफान अली, नरेंद्र त्रिपाठी, नरसिंह पांडेय, शरद मयंक मौजूद रहे।...