धनबाद, सितम्बर 22 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता नशीली दवा देकर सरायढेला थाना क्षेत्र के एक नर्सिंग होम की नर्स के साथ वहीं कंपाउंडर का काम करनेवाले युवक ने दुष्कर्म किया। मामले की शिकायत नर्स ने सरायढेला थाना में की है। नर्स की शिकायत पर आरोपी गोविंदुपर घोरागुर्गा बरवा निवासी कालाचंद मंडल उर्फ महावीर मंडल के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए शिकायत में नर्स ने आरोप लगाया कि वह आठ अप्रैल 2023 से नर्सिंग होम में काम कर रही थी। अक्सर आरोपी उसके साथ मजाक करता था। एक दिन जब नर्सिंग होम में कोई नहीं था तो कालाचंद मंडल ने पानी में नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया और जब वह बेहोश हो गई तो उसके साथ गलत किया। बाद में शादी का झांसा देकर कई बार संबंध बनाया। इसी बीच वह गर्भवती हो गई तो दवा देकर उसका गर्भपात करा दिया।...