फरीदाबाद, जून 3 -- पलवल, संवाददाता। क्राइम ब्रांच की टीम ने नशीले इंजेक्शन बेचने में शामिल दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच प्रभारी दीपक गुलिया ने बताया कि मामले में दिनांक 31 मई को स्टाफ में तैनात एएसआई लक्ष्मण सिंह को सूचना मिली कि हाईवे के हुड्डा चौक के नजदीक एक युवक खड़ा है, जो नशीली गोलियों की तस्करी करता है। सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी की। मौके पर हाईवे पर खड़े बाइक सवार को हिरासत में लिया। आरोपी की पहचान अगवानपुर निवासी हरीश के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से नशा करने में काम आने वाली दवाएं जब्त की हैं। ड्रग्स इंस्पेक्टर ने भी इन दवाओं को एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतिबंधित बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...