गाज़ियाबाद, नवम्बर 18 -- मोदीनगर। मेरठ से मोदीनगर में किराए का कमरा देखने आई महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि मेडिकल स्टोर संचालक ने नशीली दवा खिलाकर वारदात को अंजाम दिया। महिला पेट की दर्द की दवा लेने मेडिकल स्टोर पर गई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मेरठ शहर की एक कॉलोनी में रहने वाले महिला एक निजी कंपनी में नौकरी करती है। पीड़िता के अनुसार, सोमवार दोपहर को वह मोदीनगर में किराए का कमरा देखने के लिए आई थी। इसी बीच उसके पेट में दर्द होने लगा। इस पर वह तिबड़ा मार्ग स्थित लक्ष्मी मेडिकल स्टोर पर दवा लेने चली गई। आरोप है कि मेडिकल स्टोर संचालक ने उसे नशीली दवा दे दी। इसके बाद आरोपी महिला को कमरा दिखाने के लिए देव विहार कॉलोनी ले गया। वहां आरोपी ने दुष्कर्म किया। विरोध पर मारपीट कर घायल कर दिया। कि...