महाराजगंज, सितम्बर 17 -- भगवानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। परसामलिक थाना क्षेत्र की सेवतरी चौकी पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने मंगलवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो नेपाली युवकों को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को झिंगटी महाव नाला के पास बगीचे से मोटरसाइकिल सहित दबोचा गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक उर्फ सूरज (24) निवासी लोहसड़ा, थाना नवलपरासी तथा जुगेश कोइरी (24) निवासी देउरवां, जिला नवलपरासी, नेपाल के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान पुलिस ने चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, कूटरचित रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र, नेपाली नागरिकता व ड्राइविंग लाइसेंस, एक मोबाइल तथा प्रतिबंधित 300-300 एम्पुल बुप्रेनार्फिन, डाइजापाम और प्रोमैथाजिन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन बरामद किए। बरामदगी करने वाली टीम में चौकी प्रभारी गोविन्दर ...