भभुआ, जून 26 -- पेज चार की खबर नशीली दवाओ के सेवन व अवैध तस्करी के खिलाफ में हुआ कार्यक्रम समाज कल्याण विभाग द्वारा शहर के लिच्छवी भवन में आयोजित किया गया कार्यक्रम भभुआ,हिन्दुस्तान संवाददाता। समाज कल्याण विभाग द्वारा नशीली दवाओ के सेवन व अवैध तस्करी के खिलाफ शहर के लिच्छवी भवन में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी सूर्य प्रताप सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुमन सौरभ ,सहायक निर्देशक बाल संरक्षण इकाई अतुल कुमारी एवं अन्य पदाधिकारी द्वारा किया गया। पदाधिकारियों ने कहा कि युवाओं को जागरूक होना होगा ,क्योंकि नशा से दूर होना अति आवश्यक है, ताकि नशीली दवाओं का सेवन व अवध तस्करी के खिलाफ आवाज उठाकर इस पर रोक लगाने की जरूरत है। वही कार्यक्रम में नशा के विरुद्ध लोगों को शपथ भी दिलाया गया। ताकि आज अंतर्राष्...