सीवान, जून 27 -- सीवान विधि संवाददाता। नशा निरोधक दिवस के अवसर पर सिविल कोर्ट परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोतीश कुमार सिंह के द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ नशा निरोधक दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई गई। शपथ समारोह मे उपस्थित न्यायिक प्राधिकारीगण व सिविल कोर्ट के कर्मचारियों के द्वारा शपथ लिया गया। मौके पर परिवार न्यायालय के प्रिंसिपल जज मनोज कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीव कुमार पांडेय, प्रथम अपर जिला एव सत्र न्यायाधीश विजय कृष्ण सिंह, उत्पाद कोर्ट द्वितीय के न्यायाधीश सह अपर जिला एव सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार द्विवेदी, तृतीय अपर जिला एव सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार, पंचम अपर जिला एव सत्र न्यायाधीश उमाशंकर, सप्तम अपर जिला एव सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार ...