गाजीपुर, नवम्बर 6 -- गाजीपुर, संवाददाता। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुनील पाण्डेय और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज कुमार सिंह के निर्देशन पर विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बाल सुधार गृह में कार्यक्रम आयोजन किया गया। चिकित्सकों ने मानसिक स्वास्थ्य और विकारों के संबंध में वृहद्ध रूप से जानकारी दी। उन्होंने नशीली दवाओं से होने वाले शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, आर्थिक नुकसानों के बारे में विस्तार से बताया तथा बच्चों के नशा के लत को छोड़ने के लिए जिला अस्पताल में काउंसिल पर ले सकते है। बच्चों को कौशल विकास तथा नैतिक शिक्षा के बारे में भी बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...