मोतिहारी, दिसम्बर 19 -- घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि। प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तलाश में एसएसबी के द्वारा घोड़ासहन की दवा दुकान में छापेमारी की जा रही है। बताते हैं कि भारतीय क्षेत्र से कोडिनयुक्त कफ सिरप व अन्य नशीले टेबलेट व इंजेक्शनों की नेपाल में व्यापक तस्करी की जा रही है। इन तस्करों से मिले इनपुट के आधार पर घोड़ासहन में उक्त छापामारी की जा रही है। दवा दूकान राकेश जयसवाल की बतायी जा रही है। मौके पर स्थानीय पुलिस भी मौजूद है। संवाद प्रेषण तक छापामारी जारी है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...