बगहा, जून 27 -- बेतिया ,विधि संवाददाता। नशीली दवाओं का सेवन सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या है। उक्त बातें प्रभारी जिला जज अरुण कुमार ने गुरुवार को नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि आज के दिन नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ लोगों में जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि इसके सेवन से उत्पन्न होने वाली समस्याओं एवं कुप्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करना हमारा दायत्वि है। इस मौके पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रमोद कुमार यादव ने लोगों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ नशीली उत्पादों का सेवन नहीं करने एवं अपने परिजनों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग व अन्य नशीली उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर उपस्थित समस्त न्यायिक पदाधिका...