चतरा, जून 26 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) के तत्वावधान में गुरुवार को ग्राम रबदा में जागरुकता अभियान चला गया। यह अभियान जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के सचिव तारकेश्वर दास के निर्देश पर चलाया गया। इस दौरान अधिकार मित्र (पीएलवी) गोविंद ठाकुर एवं संदीप कुमार गुप्ता ने लोगों को नशीले दवाओं के सेवन एवं इसके अवैध तस्करी के खिलाफ जागरूक किया। उन्होंने बताया कि नशीली पदार्थों का भंडारण एवं इसका तस्करी करना अपराध है और इसके लिए भारतीय दंड संहिता में कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है। मादक पदार्थो के सेवन से बचने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही लोगों को लोक अदालत, मध्यस्थता, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 इत्यादि के बारे में भी जानकारी दी गई। मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...