गाजीपुर, जून 26 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपद न्यायालय के दसकक्षीय सभागार में गुरुवार को अन्तर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जनपद न्यायाधीश धर्मेंद्र पाण्डेय ने बताया कि नशीली दवाओं के दुरूपयोग की समस्या वैश्विक स्तर पर भयानक रूप से फैल चुकी है। नशीली चीजों और पदार्थो के निवारण के लिए प्रत्येक वर्ष 26 जून को अन्तर्राष्ट्रीय नशा निरोध दिवस मनाया जाता है। नशीला दवाओं के दुरूपयोग और अवैध नशीली दवाओं के व्यापार के खिलाफ एक संयुक्त अन्तर्राष्ट्रीय दिवस हैं। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह ने कहा कि नशीली दवाओं के दुरूपयोग से पीड़ित व्यक्ति को पारिवारिक व सामाजिक अलगाव और लोगों की उपेक्षा का सामना करना पड़ता है। इससे निश्चित रूप से उन्हें बहुत मानसिक और शारीरिक कष्ट और आघात पहुंचता है। वे आवश्यक मदद से भी वंचित...