मुजफ्फरपुर, मई 29 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से पर्यवेक्षण गृह में रह रहे किशोरों के बीच नशीली दवाओं के दुरुपयोग से खतरा विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया। राष्ट्रीय व राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर डॉन (ड्रग अवेयरनेस एंड वेलनेस नेविगेशन) स्कीम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी ने किया। जागरूकता कार्यक्रम में जेजे बोर्ड के प्रधान दंडाधिकारी, पैनल लॉयर व पारा लीगल वालेंटियर शामिल थे। सचिव ने किशोरों को नशीली दवाओं के सेवन से होने वाले खतरे से आगाह किया। उन्होंने नारा दिया- जीवन को कहें हां, नशा को कहें ना। उन्होंने किशोरों को किसी के बहकावे में नहीं आने की नसीहत दी। वहीं दूसरी ओर सचिव जयश्री ने बुधवार को दत्तक ग्रहण संस्थान व बालगृह का निरीक्षण किया। दत...