गोरखपुर, दिसम्बर 7 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। पूर्वांचल की दूसरी सबसे बड़ी दवा मंडी में शामिल भालोटिया मार्केट में नशीली दवाओं (कोडिनयुक्त सिरप) का कारोबार कोई नया नहीं है। इस कारोबार में भालोटिया मार्केट के कई दिग्गज शामिल हैं। ड्रग विभाग के सामने 15 फर्मों के नाम आए हैं, जिनकी पूरी कुंडली खंगालने के लिए ड्रग विभाग ने लखनऊ, बनारस और आगरा डिपो से पूरा डिटेल मांगा है। ड्रग विभाग ने कोडिनयुक्त सीरप सहित अन्य प्रतिबंधित दवाओं को लेकर जानकारी मांगी है। डिपो की तरफ से अभी 15 फर्मो के नाम दिए गए हैं। इनमें दो फर्म पिता-पुत्र और दो भाइयों के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन फर्मो का इतिहास दवाओं के मामले में अच्छा नहीं रहा है। कोडिनयुक्त सिरप के खेल में इनका नाम पहले भी आ चुका है। इसके बाद भी ये फर्मे बेखौफ इस काम को अंजाम दे रही है। ...