लखनऊ, जून 17 -- -ईडी की जालन्धर जोन की टीम ने की कार्रवाई लखनऊ, विशेष संवाददाता पंजाब में नशीली दवाओं की सप्लाई के मामले में ईडी की जालन्धर जोन की टीम ने मंगलवार को लखनऊ में सूर्या स्क्वायर अपार्टमेंट में अखिल जय सिंह के फ्लैट पर छापा मारा। इन दवाओं की सप्लाई में अखिल जय सिंह का नाम सामने आया था। ईडी के फ्लैट पर पहुंचते ही वहां हड़कम्प मच गया। अन्दर किसी को जाने-आने नहीं दिया गया। कई घंटे तक ईडी ने पड़ताल की। इस दौरान ईडी के लखनऊ जोन की टीम भी साथ रही। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे दो गाड़ियों से ईडी की टीम इस फ्लैट पर पहुंची। मुख्य गेट पर गार्ड ने परिचय पूछा तो बताया गया कि ईडी की टीम कार्रवाई के लिए आई है। इसके बाद ही दोनों गाड़ियों से उतरे करीब सात लोग अखिल जय सिंह के फ्लैट पर पहुंचे। यहां गेट खुलते ही टीम अंदर चली गई। पूरे फ्लैट की तलाशी ल...