सीतामढ़ी, जून 27 -- सीतामढ़ी। भारत-नेपाल संयुक्त जागरूकता कार्यक्रम के तहत नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर गुरुवार को कमांडेंट गिरीश चंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में 20वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल एवं नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल (ए पी एफ) के साथ भारत-नेपाल सीमा स्थित बॉर्डर चेक पोस्टों पर संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसएसबी एवं एपीएफ के अधिकारियों द्वारा स्थानीय नागरिकों को संबोधित करते हुए नशीली दवाओं के दुरुपयोग से उत्पन्न शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं एवं सीमावर्ती क्षेत्र की आम जनता को नशे के खिलाफ जागरूक करना एवं उन्हें अवैध तस्करी जैसे देश विरोधी कार्यों से दूर रहने के लिए प्रेरित करना रहा।

हिंदी हिन्दुस...