बुलंदशहर, नवम्बर 29 -- नशीली दवाओं की बिक्री करने की शिकायत पर औषधि निरीक्षक ने शनिवार को औरंगाबाद में मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। इस दौरान मेडिकल स्टोर संचालक कुछ दवाओं के बिल नहीं दिखा सके। साथ ही रजिस्टर भी व्यवस्थित नहीं मिला। जांच के बाद मेडिकल स्टोर से तीन सैंपल लिए गए हैं। जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा जा रहा है। औषधि निरीक्षक अनिल कुमार आनंद ने बताया कि औरंगाबाद में किसान मेडिकल स्टोर पर नशीले इंजेक्शन बिक्री करने की शिकायत मिल रही थी। शनिवार को औरंगाबाद पहुंचकर मेडिकल स्टोर पर जांच की गई। हालांकि जांच के दौरान नशीले इंजेक्शन नहीं मिले, लेकिन अन्य कई खामियां मिली। स्टोर संचालक की ओर से कुछ दवाओं के बिल नहीं दिए जा रहे थे। जब दवाओं के बिल मांगे तो संचालक बिल नहीं दिखा सके। रजिस्टर में भी एंट्री नहीं की जा रही थी। जांच के दौरान ...