सोनभद्र, दिसम्बर 2 -- सोनभद्र, संवाददाता। मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाओं और इंजेक्शन की खुलेआम बिक्री का आरोप लगाते हुए मंगलवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सीमएओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र को ज्ञापन सौंपकर मेडिकल स्टोर की जांच कराकर नशीली दवाएं और इंजेक्शन की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की। इस दौरान सपा जिला सचिव प्रमोद कुमार यादव ने आरोप लगाया कि सोनभद्र के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र में लगातार मेडिकल स्टोर से नशीली दवाईयां और इंजेक्शन धड़ल्ले से बेंची जा रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार से युवा समुदाय नशे की लत में आगे बढ़ रहा है। शासन प्रशासन को तत्काल अंकुश लगाना चाहिए। आरोप लगाया कि पूरे जनपद में अवैध पैथोलॉजी व हॉस्पिटल संचालित हो रहे हैं। कुछ लोगों पर कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य महकमा चुप्पी साध ले रहा ह...