महाराजगंज, मई 21 -- खनुआ, हिन्दुस्तान संवाद। इंडो-नेपाल के सीमावर्ती हरदीडाली गांव के पास पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने नशीली दवा व इंजेक्शन के साथ दो नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज न्यायालय चालान कर दिया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एसएसबी 66वीं वाहिनी हरदीडाली के असिस्टेंट कमांडेंट हरि मोहन मीना, एएसआई अशोक सिंह व पुलिस उप निरीक्षक विजय द्विवेदी की संयुक्त टीम गस्त करते हुए हरदी डाली गांव के पास पहुंची थी। उसी दौरान दो संदिग्ध युवक नेपाली नम्बर प्लेट स्कूटी से आता दिखा। वह नेपाल की ओर जा रहा था। उसे रोक कर तलाशी ली गई तो 95 पीस बुरोप्रेफिन इन्जेक्शन, 95 पीस डाइजापाम इन्जेक्शन, 90 पीस प्रोमेथाजिन हाइड्रोक्लोराइड इन्जेक्शन बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम आनंद खत्री (48) निवासी निर...