हल्द्वानी, फरवरी 4 -- हल्द्वानी। पुलिस ने बीते दिन नशे का कारोबार करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसमें मुरादाबाद के एक सरगना का नाम सामने आया था। हल्द्वानी पुलिस और एसओजी टीम इसकी तलाश में जुट गई है। नशे की कैप्सूल संग पकड़े गए आरोपी इकराम ने पुलिस पूछताछ में बताया कि बरामद माल वह ठाकुरद्वारा मुरादाबादा उत्तर प्रदेश के केमिस्ट से बिना बिल के लाया था। पुलिस ने ठाकुरद्वारा पुलिस से संपर्क साधा और उक्त केमिस्ट के बारे में जानकारी जुटाई। पता लगा कि ठाकुरद्वारा में केमिस्ट का बड़ा कारोबार है। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि पुलिस ने सरगना की तलाश के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...