शामली, जनवरी 31 -- हरियाणा के करनाल मे नशीली दवाईयों के साथ पकडे गये मेडिकल स्टोर संचालक अमरीश को पुलिस उसकी दुकान पर लेकर आई और दुकान की तलाशी ली। पुलिस ने करीब दो घंटे तक छानबीन करते हुये मेडिकल स्टोर को खंगालती रही। जिसके कारण सडक पर लोगो की भीड जुट गई लेकिन कोई भी पुलिस के पास तक नही पहुॅचा। भारी संख्या मे पहुॅची हरियाणा की कार्यवाही क्षैत्र मे चर्चा का विषय बनी रही। चौसाना के एक मेडिकल स्टोर संचालक अमरीश को हरियाणा पुलिस व नार्को की टीम ने करनाल मे बुधवार को चार हजार नशीली टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया था। जिसको छुडाने व केस से बचने के लिये परिजनो ने भरसक प्रयास किए लेकिन हरियाणा नही मानी। जिसके बाद हरियाणा पुलिस की एक टीम चौसाना पहुॅची थी और चौसाना पुलिस को मामले के बारे मे अगवत कराया था। गुरूवार को नार्को व हरियाणा पुलिस की दो टीमे आ...