हरिद्वार, मई 20 -- पुलिस, ड्रग विभाग और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने मंगलवार को सराय गांव में एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। टीम को मेडिकल स्टोर से बड़ी मात्रा में नशे के इंजेक्शन और दवाएं मिली। टीम ने एक युवक को हिरासत में ले लिया। मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई चल रही है। औषधि निरीक्षक अनीता भारती ने बताया कि पिछले कई दिनों से सराय गांव में रजत मेडिकल स्टोर पर अवैध रूप से नशे की दवाएं और इंजेक्शन बेचने की सूचना मिल रही थी। इसी सूचना के आधार पर टीम ने कार्रवाई की। इस दौरान मेडिकल स्टोर का मालिक रजत बब्बर नशे की दवाओं और इंजेक्शन का बिल तथा दुकान का लाइसेंस नहीं दिखा सका। फार्मासिस्ट के बारे में भी संतोष जनक जवाब नहीं दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...