हरिद्वार, जून 20 -- हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को नशीली चीजें खिलाकर लूटने वाला शातिर आरोपी को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने लच्छेदार बातों में फंसाकर एक यात्री से 32 हजार रुपये उड़ाए थे।। एसपी रेलवे तृप्ति भट्ट के निर्देशन में जीआरपी व एसओजी की क्त टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट ने बताया कि घटना 28 जून की है। पीड़ित यात्री ने जीआरपी में शिकायत दी कि स्टेशन पर एक व्यक्ति ने खुद को हमसफर बताते हुए बातचीत शुरू की और फिर नशीली गोली खिलाकर उसके 32 हजार रुपये चुरा लिए। जीआरपी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...