गोंडा, जुलाई 16 -- गोण्डा। नगर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी को दबोचा है। कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायालय भेजा गया। कोतवाली नगर में उपनिरीक्षक शुभम दूबे पुलिस टीम के साथ शांति व्यवस्था के लिए गश्त पर थे। इसी दौरान सूचना मिली कि जिला चिकित्सालय के पीछे एक व्यक्ति नीशीली गोलियां बेच रहा है। टीम ने मौके पर पहुच कर आरोपी कालिया उर्फ रफीक पुत्र सुन्दर निवासी ख़मौआ बिशुनापुर थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 134 नशीली गोलियां बरामद की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...